ना जाने | Na Jaane By Deepika Chauhan | Think Tank Akhil

ना जाने | Na Jaane By Deepika Chauhan | Think Tank Akhil

ना जाने


ना जाने कब भटक चली थी अपने सफर से 
कब इस बेपरवाह दुनिया की परवाह करने लगी थी 
फिर लगा शायद पसंद करने लगी हूँ किसी को 
तब भी कुछ अजीब सी उलझन थी दिल में ना जाने किस बात की।

पर फिर ना जाने कब टकरा गई तुमसे
और याद आया कि शायद भूल चली थी
मैं तुम्हें इस जिंदगी की दौड़ में 
ना जाने कब प्यार हो गया था इस राह से। 

दुनिया ने तो जैसे पागल समझ लिया था मुझे 
पर कैसे समझाउ लोगों को,
प्यार सिर्फ इन्सान से नहीं अक्सर हो जाता सपनो की राहों से
ना जाने कब ये दुनिया जिद्दी समझने लगी थी मुझे।

पर शायद असर है  ये तेरा की लोगों का जिद्दी कहना भी अब आफत सा नहीं लगता
क्योंकि नाज है मुझे अपनी इस अदा पर
अजीब सी खुशी है दिल में ना जाने किस बात की 
शायद लौट आई हूँ इस सफर में शायद इस बात की।

BY- Deepika Chauhan

Friends, If you like the post, comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

Comments