Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Experience of Life. Golden Thoughts

लिखता रहूं | Likhta Rahu | Emotional-Experience | By Akhilesh Dwivedi | Think Tank Akhil

लिखता रहूं   मन में आते हैं ख्याल कई सारे कुछ बुरे, कुछ होते हैं प्यारे। सोचता हूँ कैसे याद रखूं सबको लिखता रहूं बस कलम के सहारे। लिखता रहूं वो हर बात, हर जज़्बात वो दिन की कहानी, वो रात की मनमानी। कैसी होती है सुबह, और शाम कितनी सुहानी कभी बेमौसम बारिश तो कभी सूरज की नादानी। लिखता रहूं लोगों का आना और जाना कहते हैं अपना लेकिन करके बेगाना। लोगों की सबसे ज्यादा चुभने वाली बातें और फूलों की रखवाली करते कांटे। लिखता रहूं वो हर दिन और रात जो गुजर गयी पर हुई ना कुछ खास। कुछ मेरी नादानी और वक़्त का परिहास कुछ टूटे अरमान कुछ उनके एहसास। बस सोचता हूँ की लिखता ही रहूं कुछ कह ना सकूँ बस करता ही रहूं। मेरी कलम बोले हर दिल की आवाज लिखता रहूं मैं सबका अंदाज। बस लिखता रहूं... ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

जो थे कभी अपने अंजान हो गए | Jo The Kabhi Apne Anjaan Ho Gaye | By Akhilesh Dwivedi | Think Tank Akhil

जो थे कभी अपने अंजान हो गए बनाया हमने जिनको वो अब भगवान बन गए, दूर से दिख रही थी कुछ रोशनी पास जाकर देखा तो अपने ही मकान जल गए। उन रिश्तों की अहमियत बचाने में रह गए जो थे अपने पर बेगाने ही रह गए, वो आए और घर मेरा ही फूंक दिया आग घर के जिसकी हम बुझाने में रह गए। बड़ा अजीब था वाक़िआ वो हम उसे ही सुलझाने में रह गए, जिस किसी ने दिया दिलासा मुझे वो मेरे ही घर में अपनी भूख मिटाने में रह गए। मैं ढूंढता रहा कोई सच्चा साथी और ढूंढने में जिसे जमाने निकल गए, जब मिला है वो एक अर्से बाद तो कुछ किस्से यार पुराने निकल गए। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

हर किसी ने मुझे अपने हिसाब से तोला | Har Kisi Ne Mujhe Apne Hisab Se Tola | Think Tank AKhil

हर किसी ने मुझे अपने हिसाब से तोला जिसे जो मिला हर किसी ने कुछ बोला, मैं अच्छा बुरा समझ ना सका  जिससे जितना हो सका सबने अपना मुँह खोला। खुद को बदलने की कोशिशें मैंने तमाम की वक़्त ने जैसे चाहा उस तरह से बदला, लोग आते रहे, मुझको आजमाते रहे जिसने जैसा चाहा, मैं उस तरह से मिला। सुना है आईना झूठ नहीं बोला करता मुझसे मिलकर उसने भी लोगो में ज़हर घोला, मैं चलता रहा मेरे मुकाम की तरफ कामयाबी से पहले नाकामी ने सर चढ़कर बोला मैं शुक्रगुजार हूँ हर किसी का जिस किसी ने जो किया और जो जो बोला, उनके शब्द मेरे लिए थे सच्चे मैंने खुद को खुद ही उनके लिए बदला। हर किसी ने मुझे अपने हिसाब से तोला। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

कहां तक पहुंचें | Hum Teri Chah Me Kahan Tak Pahuche- Amazing Lines | Think Tank Akhil

हम तेरी चाह में ऐ यार! कहां तक पहुंचें, ना है पता ना ठिकाना की कहां तक पहुंचें। कई रास्ते बदले, मोड़ आए कई, ना जाने किस गली किस जगह पहुंचें। लोग आते रहे, लोग जाते रहे अब रास्ते ना जाने कहां तक पहुंचें। मेरी कामयाबियां गिनाती हैं महफिलें मेरी नाकामियां ना जाने कहां तक पहुंची। मंजिलें भी अपनी थीं, रास्ते भी थे अपने मंजिल दे दिखाई बस उस जगह पहुंचें। आंखों में लिए सपने यूं आगे बढ़ा था पूरा हो सके यह जहां बस वहां पहुंचें। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी FOLLOW Friends, If you like the post, Comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

She Made Me The Man That I Am- Emotional - Experience | Think Tank Akhil

She Made Me The Man That I Am Today My mother gave me birth, But she made me a man worth. I was nourished by my mom, But she polished my character all in the storm. I had an aggressive nature, She taught me how to be polite. I shouted on her multiple times, But never heard back. I was living life alone in crowed, She brought happiness and made me laugh aloud. When no one was with me, all relations felt a fraud, She was with me in all my odds. I shared with her all my even and odds, She was before me as my life guard. I want to be with her till the end my life, That could be only one who gave meaning to my life. ✍️ - Akhilesh Dwivedi Follow Friends, If you like the post, Comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

Express What You Want to Express | Life Experience | Think Tank Akhil

Express what you want to do, if not people will understand something else and go with their interpretation. Being expressive is a very important quality of our life. Everyone can't express oneself to everyone and can't be for even to very close one. Numerous occasions we usually don't say the things, feelings that we really want to say. We tell a very little part of it and think that the person standing before us can understand easily what we want to say. Many a time it happens that they get what you want to say, but most of the times they don't get exactly what you want to say. What happens Next?? I've got the answer to it. Then those people start thinking about said thing and they get their own interpretation of your words and Feelings. They never get what you said or what you wanted to express. They take their own interpretation as yours and work accordingly. And you won't get why it's causing an opposite effect to you, what is h...

Bachaane Ki Zarurat Hai- बचाने की ज़रुरत है- Hindi Poetry- Think Tank Akhil

बचाने की ज़रुरत है समंदर ने बचाया पानी दरख्तो ने बचाए घोसले, पतवार ने संभाली कस्तियां मेहनत ने बचाए हौसले। कांटो ने बचाया फूलों को रोशनी ने बचाया भूलों को, भुखमरी से बचाया किसान ने अतांक से बचाया जवान ने। मधुमक्खियों ने शहद बचाया लोगो ने मिलकर शहर बसाया, संस्कृति को इतिहास ने बचाया आने वाले कल को हमने आज बचाया। अब बस ज़रूरत है इंसान को इंसानियत से मिलाने की इंसान में इंसानियत बचाने की ज़रुरत है। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, Comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

Beautiful Lines- एक ब्राह्मण ने कहा की यह साल अच्छा होगा- New Year's Hope & Wishes- Think Tank Akhil

एक ब्राह्मण ने कहा की यह साल अच्छा होगा एक ब्राह्मण ने कहा की यह साल अच्छा होगा, उम्मीद करते हैं की उसका कहा सच्चा होगा। सड़को पर भीख मांगता न कोई बच्चा होगा, स्कूल में पढता हर गरीब का बच्चा होगा। हर कोई अपने ही घर की छांव में होगा, पेट भरकर ही हर रोज सभी सोयेंगे। रात में बच्चे न अब भूख से रोयेंगे, प्यार लोगो में अब बढ़ जायेगा। नफ़रतो का सैलाव अब नहीं होगा, अब हर कोई चैन की साँस लेगा। जाति और धर्म का कोई बँटवारा ना होगा, शरहदों पर भी हर तरफ भाईचारा होगा। एक ब्राह्मण ने कहा की यह साल अच्छा होगा, उसने सपनो में जो देखा वो सच्चा होगा। उसके सपनो का भारत जगमगायेगा, फिर से देश का हर शख्श ख़ुशी मनाएगा। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, Comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

ऐ ज़िन्दगी तूने मुझे कुछ इस क़दर तोडा है | Ae Zindagi Tune Mujhe Kuch Is Kadar Toda Hai- Amazing Lines- Think Tank Akhil

अजीब सी हालत में लाकर ऐ जिंदगी तूने छोड़ा है तूने मुझे एक बार फिर से तन्हा कर के छोड़ा है। तुझे मालूम क्या, की तूने क्या खता मैंने दिल कई बार किस तरह से जोड़ा है। ऐ ज़िन्दगी तूने मुझे कुछ इस क़दर तोड़ा है जहाँ है ना कोई रास्ता वहां लाकर के छोड़ा है। मैं अनजान था तुझसे, परेशान था खुद से इसलिए गहरा नाता मैंने तुझसे जोड़ा है। ठुकरा कर मैंने सारी मेरी ख़ुशी, तुझे बेहतर बनाने को मैंने घर भी छोड़ा है। ऐ ज़िन्दगी तूने मुझे कुछ इस क़दर तोड़ा है महलों में रहने वाले को बेघर कर के छोड़ा है। मेरे गम से तू इतना दुखी ना हो ऐ ज़िन्दगी मुझे तूने लड़ने के काबिल कर के छोड़ा है। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, Comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

Visitors