Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Diwali Special

Beautiful Emotional Lines-दीपावली बचपन की- Nostalgic- Diwali Special- Think Tank Akhil

दीपावली बचपन की  जब से शहरों की तरफ बढ़ चले हैं हम, वो मिट्टी के दिए और हाथी घोड़े दिखते नहीं। अब ना जाने क्यों दीवाली, दीवाली लगती नहीं। अब वो बचपन के दिन नहीं आते  जब मिट्टी के दियों को हम इकठ्ठा करते थे। वो दिये को लेने के लिए देर तक जागते थे।  वो दिये जिन्हे लेने के लिए कुम्हार के घर तक जाते थे। वो दिये जिनसे बचपन की यादें जुडी हैं, वो दिये जिन्हे हम पडोसी के घर से भी ले आते थे। दिवाली के अगले दिन हम उन्हें सजाते, वही दिये जिनसे हम तराजू बनाते और खेलते।  अब मिट्टी  के दिये बदल गए, सब वक़्त के साथ चल दिए। अब बस बचा है कुछ तो बस दिवाली की छुट्टी, और वो घर में बनने वाली रंगोली। दशहरे से दिवाली के आने का इंतज़ार नहीं रहा, अब लोगो में अपने बचपन वाला प्यार ना रहा।  अब दिवाली बस कैलेंडर की छुट्टी के लिए आती है, अब वो बचपन वाली दिवाली नहीं आती। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, Comment below and do share your response. Thanks for...

Visitors