Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Loneliness

जो थे कभी अपने अंजान हो गए | Jo The Kabhi Apne Anjaan Ho Gaye | By Akhilesh Dwivedi | Think Tank Akhil

जो थे कभी अपने अंजान हो गए बनाया हमने जिनको वो अब भगवान बन गए, दूर से दिख रही थी कुछ रोशनी पास जाकर देखा तो अपने ही मकान जल गए। उन रिश्तों की अहमियत बचाने में रह गए जो थे अपने पर बेगाने ही रह गए, वो आए और घर मेरा ही फूंक दिया आग घर के जिसकी हम बुझाने में रह गए। बड़ा अजीब था वाक़िआ वो हम उसे ही सुलझाने में रह गए, जिस किसी ने दिया दिलासा मुझे वो मेरे ही घर में अपनी भूख मिटाने में रह गए। मैं ढूंढता रहा कोई सच्चा साथी और ढूंढने में जिसे जमाने निकल गए, जब मिला है वो एक अर्से बाद तो कुछ किस्से यार पुराने निकल गए। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

Beautiful Love Story-वो सर्द नवंबर की रात-Story With Full of Feelings- Think Tank Akhil

वो सर्द नवंबर की रात मुझे आज भी याद है। वो रेलवे स्टेशन पर  ट्रेन का इंतज़ार मुझे आज भी याद है। सिलसिला शुरु हुआ था गर्मियों में मगर अब आग लगने से भड़कने के लिए वक़्त तो लगता है। नवंबर में ही मेरा बर्थडे आता है, और उसके ठीक २-३ दिन पहले उसे कहीं जाना पड़ा। मन था जाने का या जाना मज़बूरी थी कुछ कह नहीं सकता था। वो शाम मुझे आज भी याद है जब वो जाने से पहले मिलने आई थी। बर्थडे की शुभकामनाये देते हुए बोली, “बर्थडे पार्टी में मैं तो नहीं रहूँगी, तुम मस्ती करना।” किश्मत देखो,  दिल्ली में कुछ ८-९ स्टेशन हैं लेकिन उसकी ट्रेन भी वही से थी जहाँ मुझे मेरे अंकल को छोड़ने जाना था और दोनों की ट्रेन लेट थी। मुझे बड़ा भरोसा है मेरी आँखों पर की यह बहुत तेज़ हैं। अचानक वो मुझे दिख गयी। अपने भी एहसासो का तूफ़ान उमड़ गया। उसके साथ वाली सीट खाली करवाकर आंटी जी को बिठाया और फिर फ़िराक़ में लग गया की वो एक बार देख ले मुझे। बहुत असफल प्रयास किये, उसके सामने थोड़ी दूर पर खड़ा हो गया और वो ईयरफ़ोन लगाए गाने सुनने में या फिर अपनी बहन से बाते करने में व्यस्त थी। जब वो एक महीने बाद आई तब पता चला की वो मेरी ही बा...

Most Beautiful Lines- Hindi Poetry- Amazing Thoughts- Emotional Poetry-Think Tank Akhil

Most Beautiful Lines- Hindi Poetry- Amazing Thoughts- Emotional Poetry यूं तो रोज होता था मिलना हमारा पर वो मुलाकात कुछ खास थी। जब बैठी थी वो सामने मेरे, आंखों में देखते रहने की प्यास थी। मंदिर की शंख की धुन था मैं, वो मस्जिद की उठती अजान थी। मै पंडित जनेऊ धारी था वो एक बुरखे वाली नारी थी। मै मंदिर जाता कभी कभी, वो दिन में ५ नमाज़ी थी। मिन्नतें भगवान की करता था मैं, वो खुद मंदिर की एक मूरत थी। मै ढूंढता रहता था जिसको, वो एक सुन्दर सी सूरत थी। मै गीता का एक हिस्सा था, वो पूरा पवित्र क़ुरान थी। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, Comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

Beautiful Poetry- Emotions with Love And Regret Hindi Poetry-Think Tank Akhil

Beautiful Poetry- Emotions with Love And Regret Hindi Poetry मेरी भी एक ख्वाहिश थी, की तुम मेरे साथ रहो कुछ मेरी सुनो कुछ अपने जज्बात कहो  बेवजह की नादानियाँ करता रहा यह दिल थोड़ा बैठो तो मेरे साथ और मेरे एहसास सुनो। सोचा था की हम उमर भर साथ चलेंगे हम ज़िन्दगी के सब लम्हें साथ जियेंगे तुमने न सुनी मेरी वो एक छोटी सी बात जिसमे था कहा मैंने हम साथ रहेंगे। अपनों का सहारा होगा खुशियों के समंदर में हम झूम रहे होंगे उस प्यारे से मंजर में तुम भी कहते फिर कितना सुन्दर है यह एहसास सब छूट गया अब उन नादानियों के बवंडर में। काश! मैं वापस ला पाता उस बीते कल को फिर ख़ुशियों के आँसू, भिगोते इन पलकों को अपना एक छोटा सा आशियाना हम बनाते ख़ुशी-ख़ुशी हम एक साथ ज़िन्दगी बिताते। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow

Mind Never Goes Blank- Motivational And Inspirational-Think Tank Akhil

Mind Never Goes Blank- Motivational And Inspirational Mind never goes blank. Life gives us various kinds of situations and circumstances where we think that there is no response to the particular situation. It's good to remain silent for the moment you think that your words are not important enough to speak out. A number of times you get in a situation where you can't do anything, and you think that your mind has no response to that particular situation. For your satisfaction: The mind never goes Blank. Yes, you got this right. Your mind is the only thing that never goes blank. Even in any condition or place. The mind always produces various thoughts in various situations. For example, if you are succeeded in your life, you will get different feelings and thoughts that are produced by your own brain. Even in the Conditions like a failure or unsuccessful attempt, it gives you thought. When you feel like quitting something when you want to leave the world or want ...

Aajkl Dil Tumse Naraaz Nahi Hota - Life Experience-Think Tank Akhil

आजकल ना जाने क्यों दिल तुमसे नाराज़ नहीं होता। आजकल ना जाने क्यों दिल तुमसे नाराज़ नहीं होता  बातें बहुत है करने को फिर भी चुप-चाप है सोता, ऐसा लगता है सबकुछ है बदल गया जैसे अनजान राहों में मुसाफ़िर है चलता। आजकल ना जाने क्यों दिल तुमसे नाराज़ नहीं होता।। कभी करते थे हम बहुत बातें आज पता ना कब कैसे ही सो जाते कभी न भूलेंगी वो हसीन रातें  जब हम करते थे दिल की बातें। आजकल ना जाने क्यों दिल तुमसे नाराज़ नहीं होता।। तुम कहती थी हमारी बातें कभी न होंगी खत्म आज वो सबकुछ न जाने क्यों लगता है भ्रम अब तो मै भी यह जान नहीं पाता न जाने कैसा रिश्ता है यह दिल निभाता आजकल ना जाने क्यों दिल तुमसे नाराज़ नहीं होता।। ऐसा लगता है तुम बदल गयी हो दूरियों के साथ तुम बहुत दूर हो गयी हो  न जाने क्यों अब तुमसे कुछ और कहा नहीं जाता ऐसा लगता है तुमने खो दिए है इस दिल की नाराज़गी का नाता। आजकल ना जाने क्यों दिल तुमसे नाराज़ नहीं होता।। ✍- अखिलेश द्विवेदी  Click Here to Follow

Visitors