Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Brighter side of life

जीवन | Emotional and Life Experience | Poem by Akhilesh Dwivedi | Think Tank Akhil

मां की कोख में पलने से हर पल सबका प्यार इस खिलौने से, पहली किलकारी से घर भरने से, दुनिया में पहला कदम रखने तक। फिर समझ आया कि यही जीवन है। वो घर से दूर कहीं निकल जाना थक हार कर वापिस घर आना, मां के हाथों से पक़ा खाना लगता था मिल गया कोई खजाना। फिर समझ आया कि यही जीवन है। वो सबसे दूर कहीं नौकरी की तलाश में करना सबको याद जब कोई ना हो पास में, तरक्की के लिए अपनों को पीछे छोड़ जाना सब मोह छोड़ वापिस मिट्टी में मिल जाना। फिर समझ आया कि यही जीवन है। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

मै क्यों लिखता हूं | Mai Kyu Likhata Hu | By Akhilesh Dwivedi | Think Tank Akhil

मै क्यों लिखता हूं? निर्जीव पड़े हैं कितने यहां एक रोशनी की तलाश में, अंधियारे में रात गुजरती उजियारे की आस में। जलती धूप में महल बनाया फरमाते वो जिसमे आराम, गर्म कर रहे अपनी जेबें मजबूरों से करवाते काम। फिर मुझसे कहते हैं कि मै क्यों नहीं चुप रहता हूं? मुस्कुरा सकती थी जो इस जग में उम्मीदों की लिए उड़ान, अंतरिक्ष में जा सकती जो सपना होता जिनका आसमान, जन्म से पहले उन्हें मार दिया कर सकती थी जो ऊंचा नाम। फिर कहते हो तुम मै यह सब क्यों लिखता हूं? अरे! थक गई हैं आंखे मेरी हाथो से दर्द बयां करता हूं, कुछ और नहीं है कहने को बस इसीलिए मै लिखता हूं। बस इसीलिए मै लिखता हूं।। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी संपादक - शालू शर्मा  Follow Friends, If you like the post, comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

हर किसी ने मुझे अपने हिसाब से तोला | Har Kisi Ne Mujhe Apne Hisab Se Tola | Think Tank AKhil

हर किसी ने मुझे अपने हिसाब से तोला जिसे जो मिला हर किसी ने कुछ बोला, मैं अच्छा बुरा समझ ना सका  जिससे जितना हो सका सबने अपना मुँह खोला। खुद को बदलने की कोशिशें मैंने तमाम की वक़्त ने जैसे चाहा उस तरह से बदला, लोग आते रहे, मुझको आजमाते रहे जिसने जैसा चाहा, मैं उस तरह से मिला। सुना है आईना झूठ नहीं बोला करता मुझसे मिलकर उसने भी लोगो में ज़हर घोला, मैं चलता रहा मेरे मुकाम की तरफ कामयाबी से पहले नाकामी ने सर चढ़कर बोला मैं शुक्रगुजार हूँ हर किसी का जिस किसी ने जो किया और जो जो बोला, उनके शब्द मेरे लिए थे सच्चे मैंने खुद को खुद ही उनके लिए बदला। हर किसी ने मुझे अपने हिसाब से तोला। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

Can you stay happy Alone? Motivational & Inspirational- Think Tank Akhil

Can you stay happy Alone? Everyone wants to stay happy in one's life by hook or crook. Everyone thinks that if anyone has a smile on his glittering face, he is happy. Everyone finds one's happiness in someone else and a few things that are not going to stay longer with them. Social media, gadgets and such people those have no worth in life but still, we value them. Do you know why? Loneliness is the reason behind it. The loneliness of being with you. The loneliness of not enjoying yourself. The loneliness of valuing something that is not worth. Can you imagine you can get happiness without having a single person around you? Staying happy is the best thing one can practice but in solitude not in loneliness. Imagine you have no gadgets, you have no worries of the world, you have nothing to think except your internal peace and hidden happiness inside you. If you want to get real happiness, just start staying with you. Don't focus on who is taking entry in your life...

200 Most Motivational & Inspirational Thoughts & Quotes- Think Tank Akhil

200 Most Motivational & Inspirational Thoughts & Quotes- Think Tank Akhil

Visitors