Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Fun and love

इश्क़ | Ishq | Emotional Poem By Akhilesh Dwivedi | Think Tank Akhil

इश्क़ निरंतर असफलता के बाद भी करना प्रयास इश्क है, किस्मत से भी लड़ जाना किसी के साथ इश्क है। जिस्मों की हो चाहत यह ज़रूरी तो नहीं, किसी की चाह में हद से गुजर जाना भी इश्क है। बेजुबान होकर भी वो करता रहा बेइंतेहा इश्क, प्यार से उसका सीने तक पहुंच जाना भी इश्क है। यह कहां लिखा है कि दो लोग ज़रूरी है इश्क में, मंजिल हासिल करने का हर प्रयास इश्क है। प्रियतम को एक बार देख लेने की बस हो चाहत, उसके रास्ते में बिछाए रखना आंख भी इश्क है। यह सच है की वो सरहद से वापिस नहीं आयेगा, फिर भी करते रहना उसका इंतेजार इश्क है। मोहन का ना होना हमेशा राधा के साथ फिर भी राधा का करते रहना प्यार इश्क है। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

She Made Me The Man That I Am- Emotional - Experience | Think Tank Akhil

She Made Me The Man That I Am Today My mother gave me birth, But she made me a man worth. I was nourished by my mom, But she polished my character all in the storm. I had an aggressive nature, She taught me how to be polite. I shouted on her multiple times, But never heard back. I was living life alone in crowed, She brought happiness and made me laugh aloud. When no one was with me, all relations felt a fraud, She was with me in all my odds. I shared with her all my even and odds, She was before me as my life guard. I want to be with her till the end my life, That could be only one who gave meaning to my life. ✍️ - Akhilesh Dwivedi Follow Friends, If you like the post, Comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

होगा असर वक़्त के बीत जाने के बाद | Hoga Asar Waqt Ke Beet Jaane Ke Bad- Emotional Lines | Think Tank Akhil

होगा असर वक़्त के बीत जाने के बाद तुम्हे भी होगा असर वक़्त के बीत जाने के बाद कभी तो आऊंगा याद, चले जाने के बाद, खुश तो बहुत थे तुम मुझे पाने के बाद  अब दर्द के भी लुत्फ उठाना मेरे जाने के बाद। यूँ तो हर लम्हा गुजारा था खुशियों में हमने इन पलकों को भीगाना मेरे जाने के बाद, अभी अभी तो सामने था मैं, कब ओझल हो गया असर होगा इसका भी मेरे जाने के बाद। कभी रिश्ते ना संभाले गए तुमसे हमारे अब यादे संभालना तुम मेरे जाने के बाद। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, Comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

Beautiful Love Story-वो सर्द नवंबर की रात-Story With Full of Feelings- Think Tank Akhil

वो सर्द नवंबर की रात मुझे आज भी याद है। वो रेलवे स्टेशन पर  ट्रेन का इंतज़ार मुझे आज भी याद है। सिलसिला शुरु हुआ था गर्मियों में मगर अब आग लगने से भड़कने के लिए वक़्त तो लगता है। नवंबर में ही मेरा बर्थडे आता है, और उसके ठीक २-३ दिन पहले उसे कहीं जाना पड़ा। मन था जाने का या जाना मज़बूरी थी कुछ कह नहीं सकता था। वो शाम मुझे आज भी याद है जब वो जाने से पहले मिलने आई थी। बर्थडे की शुभकामनाये देते हुए बोली, “बर्थडे पार्टी में मैं तो नहीं रहूँगी, तुम मस्ती करना।” किश्मत देखो,  दिल्ली में कुछ ८-९ स्टेशन हैं लेकिन उसकी ट्रेन भी वही से थी जहाँ मुझे मेरे अंकल को छोड़ने जाना था और दोनों की ट्रेन लेट थी। मुझे बड़ा भरोसा है मेरी आँखों पर की यह बहुत तेज़ हैं। अचानक वो मुझे दिख गयी। अपने भी एहसासो का तूफ़ान उमड़ गया। उसके साथ वाली सीट खाली करवाकर आंटी जी को बिठाया और फिर फ़िराक़ में लग गया की वो एक बार देख ले मुझे। बहुत असफल प्रयास किये, उसके सामने थोड़ी दूर पर खड़ा हो गया और वो ईयरफ़ोन लगाए गाने सुनने में या फिर अपनी बहन से बाते करने में व्यस्त थी। जब वो एक महीने बाद आई तब पता चला की वो मेरी ही बा...

Emotional Story- एक सपना- Sad Love Story- Beautiful Emotions- Think Tank Akhil

एक सपना  एक रात तुम सपने में आये थे। किसी बात से नाराज़ लग रहे थे। लगा कुछ रिश्ते तुमने ख़ास रखे थे। अपने एहसासों  के कुछ सवाल रखे थे। मेरे ही आगे मेरे कामों के हिसाब रखे थे। शायद मैं समझ ना सका। शायद यह वही काम थे जिन्हे तुम्हारे लाख मना करने पर भी मैंने किया। शायद यह वही काम थे जिन्हे तुम अक्सर मुझसे दूर रखने को कहा करती थी। शायद यह वही काम थे जिन्हे मैंने तुमसे ज्यादा वरीयता में रखा। शायद यह वही लोग हैं जिन्हे मैंने तुमसे आगे रखा। अरे हाँ, यह वही गलतियां है जो होने से बचाई जा सकती थी लेकिन मैने तुम्हारी एक ना सुनी। काश!! मैं उस वक़्त तुम्हारी बातें मान लेता। काश!! उस दिन तुम्हारे साथ वो एक छोटा सा रास्ता पैदल चल लेता। काश!! मैं तुम्हारी बातें उस वक़्त मान लेता, तो आज शायद! शायद नहीं यक़ीनन तुम मेरे साथ होती, और मैं उन बातों को याद करके हँसता। काश!! मैं मोड़ पाता वो पल जब तुमने अलविदा कहा था। शायद! शायद नहीं पूरा भरोसा है मुझे, मैं तुम्हे जाने से रोक लेता। लेकिन अब तुम बहुत दूर जा चुकी हो। अब चली गयी तो कोई शिकवा नहीं, कोई शिकायत नहीं। बस दुआ ...

Beautiful Lines-Raksha Bandhan Special- Festival Of Brothers And Sisters-Think Tank Akhil

Raksha Bandhan Special- Festival Of Brothers And Sisters Since childhood, we are together No matter what is the distance in meters, Whether enjoying the moments or going through the odds of life Our heart maintained the bonds in between us. Since the beginning, I found not only a sister to irritate But also a caring person for no personal benefits Irritating you is one of my favorite tasks Still, we have a bond that never lasts. Whether it's complaining about you to Mom Or being beaten by you for my faults. On doing mistakes becoming my cover And later get your work done by saying "should I tell to everyone?" It doesn't matter what happened in between us Just a single word with love makes you forget everything. One side teasing you about your birthplace, And For your birthday making a surprise plan. When everything goes against me, I see you in my court. When everyone praises me, I see you counting my fault...

Ha Maujhe Tumse Pyar Nahi- Emotional- Think Tank Akhil

हाँ मुझे तुमसे प्यार नहीं। माना की तुम करती थी मेरा इंतज़ार  कभी ना करने दिया मुझे इंतज़ार, तुम्हारी हर बात मुझसे होती थी शुरु और मेरी बातों में कभी तुम्हारा ज़िक्र नहीं।   हाँ मुझे तुमसे प्यार नहीं। दोस्तों से बस मेरी ही बातें  करना  जन्मदिन, पहली मुलाकात हर लम्हाँ याद रखना, हर दिन को एक साथ खुशियों से सजोना और  मुझे यह लम्हें कभी याद होते नहीं। हाँ मुझे तुमसे प्यार नहीं। बिना थके मीलों साथ साथ चलना और कहना की घर बहुत जल्दी आ गया, मेरे साथ वो अपना हसीन वक़्त गुजरना और  मेरा बस, तुम्हारा साथ निभाना यूँही। हाँ मुझे तुमसे प्यार नहीं। वो देर रात तक बातें करना कभी होता उदास तो मुझे समझाना, खुद गुस्सा होकर, खुद ही मुझे मानना और मैं  समझा था तुम्हे एक अनजान राही। हाँ मुझे तुमसे प्यार नहीं। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, Comment below and do share your response. Thanks for reading. 😃

वो आखिरी एहसास | Wo Aakhiri Ehsash- Emotional And Sad Love Story-Think Tank Akhil

वो आखिरी एहसास  एक लम्बे अर्शे का हमारा साथ रहा हर सुबह सूरज उसकी बातों के साथ उगा वो हँसती हुई गुड मॉर्निंग की आवाज जब कहती थी वो मिलना है फिर से वहीं आज एक लम्बा वक़्त था जो हमने ऐसे ही गुजरा सब जानते हुए भी वो ना करती थी किनारा। वो हर सुबह मुझे कॉल करके जगाना फिर जगते ही गुड बॉय से सराहना बड़ी जिम्मेदारी से यह हर रोज निभाना उसको होता था पता की जगा हूँ मैं फिर भी मुझे अपनी प्यारी सी मुस्क़ुराहट सुनाना वो लम्बा वक़्त जब हम बस देखते और मुस्कुराते जब भी मिलते खुशियों का हशीन तोहफ़ा दे जाते। सब कुछ ठीक था हमारे दरमियाँ अचानक सागर ने किनारे की तरफ मोड़ दी थी किश्तियाँ वो दिन भी आया जब थी उसकी सगाई न जाने कैसे रात 12 उसकी कॉल आई मजाक में ही मैंने उसको आंटी बुलाया आंटी किसको बोला यह जवाब भी पाया वो आखिरी लम्हाँ था जब मैं उसके साथ था मुस्कुराया। वो बोली मुझे माफ़ करना मम्मी पापा के लिए है यह करना दिल रुआंसा, फिर भी कहा गर्व है मुझे तुम साथ दो उनका यह हक़ है उन्हें। अचानक कमरे में संन्नाटा छा गया सिसकियों की...

SSB Story- Journey With A Stranger- Returning To Home SSB-Think Tank Akhil

SSB Story- Journey With A Stranger Story- Returning To Home SSB One more story from SSB journey. I was returning back to home after completion of SSB interview. I was on the train and usually, two strangers start talking when they have to travel a long distance together. Sometimes we get a good person before us to talk about anything. It could be anything means the life experience or his own views on something and so on. It was my good I came across a man who was seated next to me. He was around 50 years of age having scars on his face. It seems like he arose from the ground to the top. The destination was the same for both of us, so we had a common interaction. He started asking the questions like what do you do? Where are you from? And many more informative questions. I'd replied him all before he asked any other question. He was from my neighboring village about the 20km maximum. I don't know what he had got in between our conversation and started talking about m...

Kash Hum Bachpan Se Hi Sath Hote - Feelings-Think Tank Akhil

काश हम बचपन से ही साथ होते काश हम बचपन से ही साथ होते हमारे बचपन के भी एहसास होते, हम बचपन से ही साथ खेलते कभी रूठते कभी मानते, काश हम बचपन से ही साथ होते।। साथ में स्कूल जाते, पढ़ते और खेलते हमारे वो दिन भी आज की तरह हसीन होते हमारा प्यार बचपन से होता हम एक दूसरे  को अच्छे से समझ पाते काश हम बचपन से ही साथ होते।। कोई डर न होता इस ज़माने का जब भी सोचते पास होते जब कोई रोता तो उसे हम हँसते फिर बाद में उसे ही खिझाते काश हम बचपन से ही साथ होते ना खाने की चिंता न किसी की फ़िक्र हम बड़े खुश हो जाते जब कहीं होता हमारी दोस्ती का ज़िक्र लोगो के लिए हम एक मिशाल दे जाते।। काश हम बचपन से ही साथ होते। BY- AKHILESH DWIVEDI Click Here to Follow Please give your valuable feedback in comment box.

How Indian Boys and Girls fall in love- Funny and Real-Think Tank Akhil

How Indian Boys and Girls fall in love How Indian Boys and Girls fall in love? As in a very young age, everyone gets attracted to the opposite gender and feel something that they have never felt in their life. As young boys and girls of others countries talk to each other, spend quality time together and then they fall in love or any kind of relationship. So it takes a long time and it makes both comfortable and happy. Here in India case is quite different from other countries. In India Boys, and Girls see each other and smile so till the time they have no feelings for each other. Now it's time for friends to put their nose into the affair and make them feel everything. So friends go like this. Hey look that Girl/Boy is looking at you and they see each other again, smile again and then friends always make you feel that hey she/he is looking to you in mid of class or the crowd. So friends put all the efforts like she/he has smiled at you and tried to come closer to you...

Motivational and life experience-Hindi Shayari- Can Relate to you-Think Tank Akhil

Motivational and life experience-Hindi Shayari In life everyone faces some situations and those situations can make you learn a lot of things from them and various experiences can be given by those circumstances, so the same happened to me. Here writing few of them written while traveling the journey of this life that you may relate to your life, love and your goal/aim as well. It will make you feel each and everything about the thing you are relating it. १- मैंने भी किया ज़िन्दगी से एक वादा , तू लाख कोशिशेँ  कर ले मजबूत रहेगा मेरा इरादा। २-बड़ा शुक्र गुजार हूँ उन चन्द  लम्हो का जो चन्द  लम्हे मैंने तेरे साथ गुजारे थे। ३-ठंडी हवाओ के साथ हम चलते रहे , वक़्त के साथ हम बदलते रहे। न जाने कब हम दूर हो गए , इन दुरिओ  के साथ भी प्यार करते रहे। ४- सफर लिख दे रास्ता लिख दे हर डगर का उससे वास्ता लिख दे जब भी लोग ले उसका नाम आये  मेरा भी नाम ऐसी कोई उसके साथ दास्ताँ लिख दे। ५- हर रोज जीता रहा तेरे साथ ख्वाबो में ज़िन्दगी...

Visitors