Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Love Birds

Har Shaam Gujar Jaaye Bas Itna Tumse Milna hai | हर शाम गुजर जाए बस इतना तुमसे मिलना है | By- Akhilesh Dwivedi | Think Tank Akhil

हर शाम गुजर जाए बस इतना तुमसे मिलना है  हो ऐसा भी पल जब तुम हो मेरे पास चारो और हो खामोशी बस सुन लें मन की बात। जो शोर तुम्हारे मन में है वो मुझको सुनना है हर शाम गुजर जाए बस इतना तुमसे मिलना है। एक गरम चाय की प्याली हो या हो ठंडे शरबत का गिलास हम बोले भी ना और बातें हों बस रहना इतने पास। जीवन की काली रातों में संग हाथ पकड़ कर चलना है हर शाम गुजर जाए बस इतना तुमसे मिलना है। पतझड़ के वीराने में ना छूटे अपना साथ सावन के तूफ़ानो में एक छतरी में हो हम साथ। सर्दी की ओस की बुंदो पर साथ तुम्हारे चलना है हर शाम गुजर जाए बस इतना तुमसे मिलना है। जो साथ हो तुम मेरे ये जीवन है एक प्यारा गीत बन जाओ मेरे सुख दुख के साथी मेरे सच्चे मीत। हो साथ अगर तुम तो मुझे दरिया में भी उतरना है हर शाम गुजर जाए बस इतना तुमसे मिलना है। गांव के बागीचे में तुम्हें कोयल का गीत सुनाना है चिड़िया जब लोरी गाए उस धुन में तुम्हें सुलाना है। मौसम कोई भी आए बस साथ तुम्हारे हंसना है हर शाम गुजर जाए बस इतना तुमसे मिलना है। ✍  अखिलेश द्विवेदी Friends, if you like the post, comment below and do share your respon...

पहचान | Pehchan by Akhilesh Dwivedi | Think Tank Akhil

हर तरफ धुंधला-धुंधला सा दिख रहा है जैसे कोई आंसुओं से गया है मिलने। गुमान हमको किस बात का है मनो यह दुनिया ही रची है हमने। वो एक शख्स जो आँखों में मेरी दिखता है तस्वीर उसकी ही दिल में रखी है हमने। हर शख्स सा दिखता है एक शख्स मुझमें खुद में  सबकी परछाईं सी रखी है  हमने। सपनों ने कभी चैन से सोने ना दिया जाग जाग कर रातें गुजारी है हमने। रो रही है मौत जिसके मरने पर एक ऐसी पहचान रची है हमने। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

इश्क़ | Ishq | Emotional Poem By Akhilesh Dwivedi | Think Tank Akhil

इश्क़ निरंतर असफलता के बाद भी करना प्रयास इश्क है, किस्मत से भी लड़ जाना किसी के साथ इश्क है। जिस्मों की हो चाहत यह ज़रूरी तो नहीं, किसी की चाह में हद से गुजर जाना भी इश्क है। बेजुबान होकर भी वो करता रहा बेइंतेहा इश्क, प्यार से उसका सीने तक पहुंच जाना भी इश्क है। यह कहां लिखा है कि दो लोग ज़रूरी है इश्क में, मंजिल हासिल करने का हर प्रयास इश्क है। प्रियतम को एक बार देख लेने की बस हो चाहत, उसके रास्ते में बिछाए रखना आंख भी इश्क है। यह सच है की वो सरहद से वापिस नहीं आयेगा, फिर भी करते रहना उसका इंतेजार इश्क है। मोहन का ना होना हमेशा राधा के साथ फिर भी राधा का करते रहना प्यार इश्क है। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

जो थे कभी अपने अंजान हो गए | Jo The Kabhi Apne Anjaan Ho Gaye | By Akhilesh Dwivedi | Think Tank Akhil

जो थे कभी अपने अंजान हो गए बनाया हमने जिनको वो अब भगवान बन गए, दूर से दिख रही थी कुछ रोशनी पास जाकर देखा तो अपने ही मकान जल गए। उन रिश्तों की अहमियत बचाने में रह गए जो थे अपने पर बेगाने ही रह गए, वो आए और घर मेरा ही फूंक दिया आग घर के जिसकी हम बुझाने में रह गए। बड़ा अजीब था वाक़िआ वो हम उसे ही सुलझाने में रह गए, जिस किसी ने दिया दिलासा मुझे वो मेरे ही घर में अपनी भूख मिटाने में रह गए। मैं ढूंढता रहा कोई सच्चा साथी और ढूंढने में जिसे जमाने निकल गए, जब मिला है वो एक अर्से बाद तो कुछ किस्से यार पुराने निकल गए। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

She Made Me The Man That I Am- Emotional - Experience | Think Tank Akhil

She Made Me The Man That I Am Today My mother gave me birth, But she made me a man worth. I was nourished by my mom, But she polished my character all in the storm. I had an aggressive nature, She taught me how to be polite. I shouted on her multiple times, But never heard back. I was living life alone in crowed, She brought happiness and made me laugh aloud. When no one was with me, all relations felt a fraud, She was with me in all my odds. I shared with her all my even and odds, She was before me as my life guard. I want to be with her till the end my life, That could be only one who gave meaning to my life. ✍️ - Akhilesh Dwivedi Follow Friends, If you like the post, Comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

Beautiful Love Story-वो सर्द नवंबर की रात-Story With Full of Feelings- Think Tank Akhil

वो सर्द नवंबर की रात मुझे आज भी याद है। वो रेलवे स्टेशन पर  ट्रेन का इंतज़ार मुझे आज भी याद है। सिलसिला शुरु हुआ था गर्मियों में मगर अब आग लगने से भड़कने के लिए वक़्त तो लगता है। नवंबर में ही मेरा बर्थडे आता है, और उसके ठीक २-३ दिन पहले उसे कहीं जाना पड़ा। मन था जाने का या जाना मज़बूरी थी कुछ कह नहीं सकता था। वो शाम मुझे आज भी याद है जब वो जाने से पहले मिलने आई थी। बर्थडे की शुभकामनाये देते हुए बोली, “बर्थडे पार्टी में मैं तो नहीं रहूँगी, तुम मस्ती करना।” किश्मत देखो,  दिल्ली में कुछ ८-९ स्टेशन हैं लेकिन उसकी ट्रेन भी वही से थी जहाँ मुझे मेरे अंकल को छोड़ने जाना था और दोनों की ट्रेन लेट थी। मुझे बड़ा भरोसा है मेरी आँखों पर की यह बहुत तेज़ हैं। अचानक वो मुझे दिख गयी। अपने भी एहसासो का तूफ़ान उमड़ गया। उसके साथ वाली सीट खाली करवाकर आंटी जी को बिठाया और फिर फ़िराक़ में लग गया की वो एक बार देख ले मुझे। बहुत असफल प्रयास किये, उसके सामने थोड़ी दूर पर खड़ा हो गया और वो ईयरफ़ोन लगाए गाने सुनने में या फिर अपनी बहन से बाते करने में व्यस्त थी। जब वो एक महीने बाद आई तब पता चला की वो मेरी ही बा...

Emotional Story- एक सपना- Sad Love Story- Beautiful Emotions- Think Tank Akhil

एक सपना  एक रात तुम सपने में आये थे। किसी बात से नाराज़ लग रहे थे। लगा कुछ रिश्ते तुमने ख़ास रखे थे। अपने एहसासों  के कुछ सवाल रखे थे। मेरे ही आगे मेरे कामों के हिसाब रखे थे। शायद मैं समझ ना सका। शायद यह वही काम थे जिन्हे तुम्हारे लाख मना करने पर भी मैंने किया। शायद यह वही काम थे जिन्हे तुम अक्सर मुझसे दूर रखने को कहा करती थी। शायद यह वही काम थे जिन्हे मैंने तुमसे ज्यादा वरीयता में रखा। शायद यह वही लोग हैं जिन्हे मैंने तुमसे आगे रखा। अरे हाँ, यह वही गलतियां है जो होने से बचाई जा सकती थी लेकिन मैने तुम्हारी एक ना सुनी। काश!! मैं उस वक़्त तुम्हारी बातें मान लेता। काश!! उस दिन तुम्हारे साथ वो एक छोटा सा रास्ता पैदल चल लेता। काश!! मैं तुम्हारी बातें उस वक़्त मान लेता, तो आज शायद! शायद नहीं यक़ीनन तुम मेरे साथ होती, और मैं उन बातों को याद करके हँसता। काश!! मैं मोड़ पाता वो पल जब तुमने अलविदा कहा था। शायद! शायद नहीं पूरा भरोसा है मुझे, मैं तुम्हे जाने से रोक लेता। लेकिन अब तुम बहुत दूर जा चुकी हो। अब चली गयी तो कोई शिकवा नहीं, कोई शिकायत नहीं। बस दुआ ...

Most Beautiful Lines- Hindi Poetry- Amazing Thoughts- Emotional Poetry-Think Tank Akhil

Most Beautiful Lines- Hindi Poetry- Amazing Thoughts- Emotional Poetry यूं तो रोज होता था मिलना हमारा पर वो मुलाकात कुछ खास थी। जब बैठी थी वो सामने मेरे, आंखों में देखते रहने की प्यास थी। मंदिर की शंख की धुन था मैं, वो मस्जिद की उठती अजान थी। मै पंडित जनेऊ धारी था वो एक बुरखे वाली नारी थी। मै मंदिर जाता कभी कभी, वो दिन में ५ नमाज़ी थी। मिन्नतें भगवान की करता था मैं, वो खुद मंदिर की एक मूरत थी। मै ढूंढता रहता था जिसको, वो एक सुन्दर सी सूरत थी। मै गीता का एक हिस्सा था, वो पूरा पवित्र क़ुरान थी। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, Comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

Beautiful Lines- Emotions and Actions- Emotional Lines-Think Tank Akhil

Beautiful Lines- Emotions and Actions- Emotional Lines She kept checking my last seen I was waiting for her. She kept checking my breath, My heart was beating for her. She kept looking my way, I was busy with her in my dreams. She kept looking at my features, I was planning my future with her. She kept waiting for Proposal, I was considering her my would be. She kept wishing how should I be, I was changing myself according to her. She was asking for promises, I was thinking to give my words. Only a few things were common that we think or do. We kept waiting for one another for long. Sometimes she used to come late Or sometimes I reach early. She wanted to be mine, I decided to be her, what she would want. ✍️ -Akhilesh Dwivedi Follow Friends, If you like the post, Comment below and do share your response. Thanks for reading :)

Visitors