Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Learnings

मै क्यों लिखता हूं | Mai Kyu Likhata Hu | By Akhilesh Dwivedi | Think Tank Akhil

मै क्यों लिखता हूं? निर्जीव पड़े हैं कितने यहां एक रोशनी की तलाश में, अंधियारे में रात गुजरती उजियारे की आस में। जलती धूप में महल बनाया फरमाते वो जिसमे आराम, गर्म कर रहे अपनी जेबें मजबूरों से करवाते काम। फिर मुझसे कहते हैं कि मै क्यों नहीं चुप रहता हूं? मुस्कुरा सकती थी जो इस जग में उम्मीदों की लिए उड़ान, अंतरिक्ष में जा सकती जो सपना होता जिनका आसमान, जन्म से पहले उन्हें मार दिया कर सकती थी जो ऊंचा नाम। फिर कहते हो तुम मै यह सब क्यों लिखता हूं? अरे! थक गई हैं आंखे मेरी हाथो से दर्द बयां करता हूं, कुछ और नहीं है कहने को बस इसीलिए मै लिखता हूं। बस इसीलिए मै लिखता हूं।। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी संपादक - शालू शर्मा  Follow Friends, If you like the post, comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

Express What You Want to Express | Life Experience | Think Tank Akhil

Express what you want to do, if not people will understand something else and go with their interpretation. Being expressive is a very important quality of our life. Everyone can't express oneself to everyone and can't be for even to very close one. Numerous occasions we usually don't say the things, feelings that we really want to say. We tell a very little part of it and think that the person standing before us can understand easily what we want to say. Many a time it happens that they get what you want to say, but most of the times they don't get exactly what you want to say. What happens Next?? I've got the answer to it. Then those people start thinking about said thing and they get their own interpretation of your words and Feelings. They never get what you said or what you wanted to express. They take their own interpretation as yours and work accordingly. And you won't get why it's causing an opposite effect to you, what is h...

SSB Aur Mai | SSB Experience | Funny SSB Story | Think Tank Akhil

SSB और मैं  मुश्किल है अपना मेल प्रिये, यह सिलेक्शन नहीं कोई खेल प्रिये, मैं वर्कशॉप से आया हूँ, तुम ISO सर्टिफाइड का खेल प्रिये। मुश्किल है अपना मेल  प्रिये... मैं हिंदी बोलने वाला हूँ, तुम हो अंग्रेजी मेल प्रिये। मैं गांव में रहने वाला हूँ तुम घूमती पूरा देश प्रिये। मुश्किल है अपना मेल  प्रिये... मैं तुम्हें जानता हूँ जितना, यह ISO सर्टिफाइड  क्या जानेंगे।  मैं हर SSB सेंटर घुमा हूँ, भाग-दौड़ कर पकड़ी है रेल प्रिये।  मुश्किल है अपना मेल  प्रिये...  मैं डारमेट्री में सोया, तुम हो OYO की सेल प्रिये। मैं मेल-एक्सप्रेस में चलता हूँ, तुम हो राजधानी रेल प्रिये।  मुश्किल है अपना मेल  प्रिये यह सिलेक्शन नहीं कोई खेल प्रिये।। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, Comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

Visitors