Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Heart Touching Poem- Wo Hai Maa- Life Experience

जब तुम मुझे गले से लगाती हो | Poem For Mom- Mother's Day Special-Think Tank Akhil

Beautiful Poem For Mom- Mother's Day Special जब तुम मुझे गले से लगाती हो याद रहता है वो हर लम्हा याद आती हो तुम इस ज़माने में जब जब पाता हूँ खुदको  तन्हा । उस आँचल की छाँव में सो जाना चाहता हूँ जहाँ  सोते ही भूल जाता है  जहान  सारा छुट्टियों में जब भी लौटकर घर अता हर बार दरवाजे पर इंतज़ार करता पाता। ढूंढता  फिरता ज़माने में खुशियाँ एक पल साथ में हो तो लगता अपना यह जहाँ  सारा, भूख नहीं है कहने पर भी खाने को है मिल जाता कुछ  ना  कहने पर भी  तुम्हें  सब पता चल जाता। चाहे कहीं भी रहूँ इस ज़माने की भीड़ में हर दिन हर लम्हा तुम्हे साथ हूँ मैं पाता यूँ तो याद रखने को हैं कई लम्हें पर वो एक लम्हा मुझे हमेशा याद है आता "जब तुम मुझे गले से लगाती हो  माँ " ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow

Beautiful and Lovely Lines- So Relatable Hindi Poetry-Think Tank Akhil

Beautiful and Lovely Lines- So Relatable Hindi Poetry अभी नया हूँ तुम्हारे शहर में रहूँगा कुछ दिन ज़िन्दगी के सफर में मर्जी है बेवजह भूल जाना मुझको मुसाफ़िर हूँ चल पडूंगा किसी नयी डगर में।।1।। तुम्हे भी होगा असर वक़्त के बीत जाने के बाद सिर्फ करते रहोगे याद मेरे जाने के बाद।।2।। जो सबसे अच्छा था वो अचानक सबसे बुरा हो गया कुछ तो था ऐसा जो तुम्हे लगा की वो अब जुदा हो गया।।3।। ना उससे इन्कार होता है ना उससे इज़हार होता है, मै बेखबर सबसे हूँ यारो क्या ऐसे ही प्यार होता है? ।।4।। हर बात पर नाराज नहीं होता हूँ मैं ना जाने कितने, अर्शे पहले ही बिछड़ गये होते।।5।। वो रूठते रहे, हम मानते रहे एक अजीब सा रिश्ता निभाते रहे, कहने को एक लम्बा अर्शा गुजारा साथ हमने उलझी न थी ज़िन्दगी हम फिर भी उसे सुलझाते रहे।।6।। खूबसरत सी थी जिंदगी मेरे आने से। शायद इसी वजह से तेरी दुश्मनी हो गयी जमाने से।।7।। बेशब्री से करता रहा मै इंतज़ार क्या नहीं हुआ था उसको मुझसे प्यार, ना जाने कौन सी बंदिशो से वो डर गया चाह कर भी वो ना कर सका इज़हार।।8।। बस ...

Visitors