Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Women's Day Special

जब तुम मुझे गले से लगाती हो | Poem For Mom- Mother's Day Special-Think Tank Akhil

Beautiful Poem For Mom- Mother's Day Special जब तुम मुझे गले से लगाती हो याद रहता है वो हर लम्हा याद आती हो तुम इस ज़माने में जब जब पाता हूँ खुदको  तन्हा । उस आँचल की छाँव में सो जाना चाहता हूँ जहाँ  सोते ही भूल जाता है  जहान  सारा छुट्टियों में जब भी लौटकर घर अता हर बार दरवाजे पर इंतज़ार करता पाता। ढूंढता  फिरता ज़माने में खुशियाँ एक पल साथ में हो तो लगता अपना यह जहाँ  सारा, भूख नहीं है कहने पर भी खाने को है मिल जाता कुछ  ना  कहने पर भी  तुम्हें  सब पता चल जाता। चाहे कहीं भी रहूँ इस ज़माने की भीड़ में हर दिन हर लम्हा तुम्हे साथ हूँ मैं पाता यूँ तो याद रखने को हैं कई लम्हें पर वो एक लम्हा मुझे हमेशा याद है आता "जब तुम मुझे गले से लगाती हो  माँ " ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow

Aurat Ho Tum- Women's Day Special- Think Tank Akhil

Aurat Ho Tum- Women's Day Special दिलों मे जो बसती है वो मोहब्बत हो तुम, हर रिश्ते के लिए अलग- अलग मूरत हो तुम, कदम चूमते हैं जिसके चाँद सितारे माँ के कदमो सी एक जन्नत हो तुम। खुशियों से भरा तुमने यह जहाँ हर खुशी है तुमसे वो शख्शियत हो तुम, एक जहाँ बनता है तुमसे जिन्दगी की खूबसूरत हकीकत हो तुम। देखे हैं कई रूप तुम्हारे हमने हर रिश्ते बनाए वो सूरत हो तुम, बहन, पत्नी और, माँ का प्यार दे जो वो सबसे हसीन जरूरत हो तुम। हौसले बुलन्द हैं तुम्हारे हर वक्त मे जीत देने वाली सीरत हो तुम, शुक्रिया तुम्हें तुम्हारी दी हुई हर चीज का जो करे आत्मबलिदान वो औरत हो तुम।। ✍️- अखिलेश द्विवेदी

Visitors