![]() |
Aurat Ho Tum- Women's Day Special |
दिलों मे जो बसती है वो मोहब्बत हो तुम,
हर रिश्ते के लिए अलग- अलग मूरत हो तुम,
कदम चूमते हैं जिसके चाँद सितारे
माँ के कदमो सी एक जन्नत हो तुम।
खुशियों से भरा तुमने यह जहाँ
हर खुशी है तुमसे वो शख्शियत हो तुम,
एक जहाँ बनता है तुमसे
जिन्दगी की खूबसूरत हकीकत हो तुम।
देखे हैं कई रूप तुम्हारे हमने
हर रिश्ते बनाए वो सूरत हो तुम,
बहन, पत्नी और, माँ का प्यार दे जो
वो सबसे हसीन जरूरत हो तुम।
हौसले बुलन्द हैं तुम्हारे
हर वक्त मे जीत देने वाली सीरत हो तुम,
शुक्रिया तुम्हें तुम्हारी दी हुई हर चीज का
जो करे आत्मबलिदान वो औरत हो तुम।।
✍️- अखिलेश द्विवेदी
Thanks & Regards
ReplyDelete