होगा असर वक़्त के बीत जाने के बाद | Hoga Asar Waqt Ke Beet Jaane Ke Bad- Emotional Lines | Think Tank Akhil

होगा असर वक़्त के बीत जाने के बाद

होगा असर वक़्त के बीत जाने के बाद



तुम्हे भी होगा असर वक़्त के बीत जाने के बाद
कभी तो आऊंगा याद, चले जाने के बाद,
खुश तो बहुत थे तुम मुझे पाने के बाद 
अब दर्द के भी लुत्फ उठाना मेरे जाने के बाद।

यूँ तो हर लम्हा गुजारा था खुशियों में हमने
इन पलकों को भीगाना मेरे जाने के बाद,
अभी अभी तो सामने था मैं, कब ओझल हो गया
असर होगा इसका भी मेरे जाने के बाद।

कभी रिश्ते ना संभाले गए तुमसे हमारे
अब यादे संभालना तुम मेरे जाने के बाद।


✍️ -अखिलेश द्विवेदी

Follow


Friends, If you like the post, Comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

Comments