ऐ ज़िन्दगी तूने मुझे कुछ इस क़दर तोडा है | Ae Zindagi Tune Mujhe Kuch Is Kadar Toda Hai- Amazing Lines- Think Tank Akhil
अजीब सी हालत में लाकर ऐ जिंदगी तूने छोड़ा है
तूने मुझे एक बार फिर से तन्हा कर के छोड़ा है।
तुझे मालूम क्या, की तूने क्या खता
मैंने दिल कई बार किस तरह से जोड़ा है।
ऐ ज़िन्दगी तूने मुझे कुछ इस क़दर तोड़ा है
जहाँ है ना कोई रास्ता वहां लाकर के छोड़ा है।
मैं अनजान था तुझसे, परेशान था खुद से
इसलिए गहरा नाता मैंने तुझसे जोड़ा है।
ठुकरा कर मैंने सारी मेरी ख़ुशी,
तुझे बेहतर बनाने को मैंने घर भी छोड़ा है।
ऐ ज़िन्दगी तूने मुझे कुछ इस क़दर तोड़ा है
महलों में रहने वाले को बेघर कर के छोड़ा है।
मेरे गम से तू इतना दुखी ना हो ऐ ज़िन्दगी
मुझे तूने लड़ने के काबिल कर के छोड़ा है।
Comments
Post a Comment