![]() |
Palane Me Jhulati Rahe Meri Pyari-Pyari Bitiya- Lori |
खुशियों मे झूमती रहे, मेरी प्यारी- प्यारी बिटिया।
नाम है अनेकों इसके, सबको हँसती हसाती बिटिया।
बीते इसके दिन हँसते, खुशियों का हो दरिया।
पालने मे झूलती रहे,मेरी प्यारी- प्यारी बिटिया।।
सबकी दुलारी बिटिया, सबसे है प्यारी बिटिया,
आँगन मे घूमती है, इसकी वजह से खुशियाँ।
वाश्ते न्यौछावर इसके, सारे जहाँ की खुशियाँ,
आजा रे आजा रे, आजा तू इसको निंदिया।
पालने मे झूलती रहे मेरी प्यारी- प्यारी बिटिया।।
✍️
Comments
Post a Comment