![]() |
Beautiful Poetry- Suna Hai Ki Log Use Dekhate Hi Thaher Jate hain- Poetry |
सुना है कि लोग उसे देखते ही ठहर जाते हैं
तो एक बार हम भी उस रस्ते से गुज़र जाते हैं
सुना है की वो मल्लिका है हुश्न की
शहर वाले भी हुश्न का दीदार कर के जाते हैं
सुना है की पसंद है उसे शेर-ओ-शायरी
तो हम उसे अपना भी हुनर दिखा जाते हैं
सुना है चाँद से ज्यादा उसे देखते है लोग
सितारे भी फलक से उसकी डगर जाते हैं
सुना है की वो गुलाब की पंखुड़ियों सी है कोमल
तो भौंरे भी उसको सिर्फ देखकर गुजर जाते हैं
सुना है उसकी कोयल सी मीठी है आवाज
जिसे सुनने को ज़माने ठहर जाते हैं
सुना है की वो साहिल सी हसीन है
समुन्दर भी देखने को उसको उछल जाते हैं
सुना है उसके लबों से शराब जलते हैं
तो हमारे मधुशाला के रास्ते बदल जाते हैं
उसकी एक नज़र से लुट जाते है दिल
रईश भी वहाँ से फ़कीर बन के जाते हैं
बहुत मशहूर है कहानियाँ उसकी
शहर में ख्वाब उसके ही बस देखे जाते हैं
सुना है खूबसूरती की महफ़िल है वो
जहाँ उसके चाहने वाले ही उससे जल जाते हैं
एक ज़माने से नहीं है उसकी कोई खबर
तो चलो 'अखिल' एक बार उनसे मिल के आते हैं।
✍️ -अखिलेश द्विवेदी
Comments
Post a Comment