Beauty Of Nature and Life |
Life
is a wonderful chance to feel the things and make a visual for others to learn
from it. Most of us love nature and want to feel it and enjoy it. One of the
moments of life that make you feel how beautiful life and nature is, is When you share your experience with others after an age, you will find a feel of happiness in your heart and a smile on your face that can make your day more beautiful.
इन हसीं वदिओ ने भी खूब करतब दिखाया मुझे
ज़िन्दगी की राहों में खूब आजमाया मुझे।
चलते चलते न जाने कब कहां खो गया मैं
कुछ इस तरह से इसने अपनाया मुझे।।
जाना मुझे, पहचाना मुझे,
चलने के काबिल बनाया मुझे।
उठ के देख सकता था वादियों के सूरज को
क्यूंकि ज़िन्दगी की राहों ने खूब आजमाया मुझे।।
यूं तो हर मोड़ पर थे कई रास्ते
पर ज़िन्दगी ने हर बार एक सही रास्ता दिखाया मुझे।
जाना कहां था, कुछ ना था पता
फिर भी इसने मंजिल का सुकून बताया मुझे॥
मंजिले भी अपनी थी, रास्ते भी थे अपने
लेकिन हर पल साथ निभाया इसने।
जीतने का जज़्बा था हमेशा दिल में
कुछ इस तरह का पाठ पढ़ाया इसने॥
कुछ इस तरह से इसने अपनाया मुझे।।
👌👌👌👌
ReplyDelete👌👌👌👌
ReplyDelete