Motivational and life experience-Hindi Shayari |
In life everyone faces some situations and those situations can make you learn a lot of things from them and various experiences can be given by those circumstances, so the same happened to me. Here writing few of them written while traveling the journey of this life that you may relate to your life, love and your goal/aim as well. It will make you feel each and everything about the thing you are relating it.
१- मैंने भी किया ज़िन्दगी से एक वादा,
तू लाख कोशिशेँ कर ले मजबूत रहेगा मेरा इरादा।
२-बड़ा शुक्र गुजार हूँ उन चन्द लम्हो का
जो चन्द
लम्हे मैंने तेरे साथ गुजारे थे।
३-ठंडी हवाओ के साथ हम चलते रहे,
वक़्त के साथ हम बदलते रहे।
न जाने कब हम दूर हो गए,
इन दुरिओ
के साथ भी प्यार करते रहे।
४- सफर लिख दे रास्ता लिख दे
हर डगर का उससे वास्ता लिख दे
जब भी लोग ले उसका नाम आये मेरा भी नाम
ऐसी कोई उसके साथ दास्ताँ लिख दे।
५- हर रोज जीता रहा तेरे साथ ख्वाबो में
ज़िन्दगी
आज हकीकत में जिया तो सुकून आ गया।
६ -नफ़रत करता हूँ हर उस शख्स से
खामियां
तो ढूढ़ ली पर सँभलने का रास्ता न दिखाया।
७- कुछ चुनिंदा चीजों में से चुना था उसको
शायद वो किश्मत में ना थी जो मिली ना मुझे।
८- कैसे गुजर गया यह वक़्त थोड़ा मुझे भी बताओ
मै भी समझू क्या दर्द है दुरियों के साथ रहने का।
९- उसकी यादों
का समुन्दर लिए बैठा हूँ
और लोग समझते हैं की मै पिये बैठा हूँ।
१० - गुलाब तो भेजा था तुम्हे बड़ी ख़ामोशी से
कम्बख्त खुसबू ने हंगामा कर दिया।
Wow....it's quite impressive
ReplyDeleteThanks & Regards
Deleteगुलाब तो भेजा था तुम्हे बड़ी ख़ामोशी से
ReplyDeleteकम्बख्त खुसबू ने हंगामा कर दिया sabse mast ye vaala laga mujhe..
Regards DFC
Delete