![]() |
Some Beautiful thoughts Stroked In Mind - Life And Love |
१- तुम्हारे हर एक एहसास को समझता रहा हुँ मै।
कुछ इस तर चुप चाप साथ चलता रहा हुँ मै।।
२- महफ़िल रही तो लोग ज़रूर आयेंगे।
इसलिए तेरे बाद हम महफिल ही नहीं सजायेंगे।।
३- कभी मौका मिला तो एक बात बताऊंगा,
मेरी छोटी सी दुनियाँ की सैर।
फिर जी भरकर उसे खंगाल लेना,
एक दिन साथ बैठकर सब तसल्ली से बताउँगा।।
४- तुम्हे भी पढ़ने की साजिश रची मैंने,
तुम सिर्फ़ किताब नहीं पूरी किताबों का संग्रहालय निकले।।
५- यह वक़्त भी क्या खूब आजमा रहा है मुझे।
सीधे रस्ते में कई मोड़ से मिला रह है मुझे।।
६- मैं तुम्हे कुछ यूँ बेइन्तेहाँ प्यार करता रहा,
तुम्हारी हर नदानियों को भी माफ़ करता रहा।
दुआ करना यूँ ही बना रहे यह मौसम,
ना बदले अगर तूम तो ता-उम्र साथ चलता रहूँगा।।
७- काश कभी तुम मेहरबान हो जाओ,
कुछ मौजूदगी का निशान दे जाओ।
कतरा कतरा खाली है तुम्हारे बिना
चलो कुछ पुराने ही सवालो का जवाब दे जाओ।।
८- चलो एक बात बताता हूँ,
तुम्हे मई क्यों सताता हूँ।
काश तुम यह सब जान पाते,
की रूठते तूम हो और मैं क्यों मनाता हूँ।।
९- तुम्हारे ख्यालो में अगर आने जाने लगा हूँ ,
समझ लो की उन्हें अपना घर बनाने लगा हूँ।।
१०- नाकामियों का मेरी एक ताज बनाऊंगा,
और वक़्त अच्छा रहा तो उसे ही मुमताज़ बनाऊंगा।।
Comments
Post a Comment