Your feelings in my words. One can't explain the feelings of someone else. Here I'm just putting thoughts with your emotions.
Alpha- (In thoughts)
Alpha- (In thoughts)
काश मैं रोक पाता वो एक पल...
वो एक पल, जिस पल में तुम रुक जाना चाहती हो।
मेरे ना होते हुऐ भी मुझे आस पास पाती हो,
मेरे लफ़्ज़ों को अपनी जुबान से बयान कर पाती हो,
मेरे एहसासों के दामन में छुप जाना चाहती हो,
वो एक पल, जिस पल में तुम रुक जाना चाहती हो।
अपनी आंखों को बंद करके मुझे देख पाती हो,
अपने दिल की धड़कन को जब सुन पाती हो,
अपने सपनो में जब मुझे साथ पाती हो,
वो एक पल, जिस पल मे तुम रुक जाना चाहती हो।
मेरी नादानियों से जब खफा हो जाती हो,
मेरे वक़्त पर अपना हक जमा जाती हो,
मेरी ज़िन्दगी में सिर्फ तुम रहना चाहती हो,
वो एक पल, जिस पल में तुम रुक जाना चाहती हो।
मुझसे मिलने की उम्मीद में पूरी रात जग जाती हो,
मुझे पाने के लिए अपनी किस्मत से लड़ जाती हो,
मेरी खुशी की वजह जब तुम बन पाती हो,
यह वो पल है जिस पल में तुम थम सी जाती हो।
काश मैं रोक पाता वो एक पल, जिस पल तुम बस मुझे अपने चारो तरफ पाती हो।😊
✍️- अखिलेश द्विवेदी
Comments
Post a Comment