![]() |
Papa Ghar Aa Jana abki Holi Me- Soldier's Life |
पापा घर आ जाना अबकी होली में
साथ खेलेंगे हम रंगो की रंगोली में
करता रहा मैं इंतजार पिछली दिवाली में
बस खत लाया था डाकिया अपनी थैली में
पापा घर आ जाना अबकी होली में।।
तुम आते हो खुशी मे घूमते हैं
खुशियोँ मे हम सब झूमते हैं
तुम आए नहीं मैं बहुत था रोया
रोते-रोते बिन खुशियोँ के था सोया
बचे हैं सारे पठाखे जो जलने थे दिवाली में।
पापा घर आ जाना अबकी होली में।।
हम साथ मे खुशियाँ मनायेँगे
रंग खेलेंगे और गायेंगे
सब पिछले गम भी मिट जाएँगे
हंगामा मचा कर आना तुम दुश्मन की टोली में।
पापा घर आ जाना अबकी होली में।।
Comments
Post a Comment