Beautiful Lines- एक ब्राह्मण ने कहा की यह साल अच्छा होगा- New Year's Hope & Wishes- Think Tank Akhil
एक ब्राह्मण ने कहा की यह साल अच्छा होगा,
उम्मीद करते हैं की उसका कहा सच्चा होगा।
सड़को पर भीख मांगता न कोई बच्चा होगा,
स्कूल में पढता हर गरीब का बच्चा होगा।
हर कोई अपने ही घर की छांव में होगा,
पेट भरकर ही हर रोज सभी सोयेंगे।
रात में बच्चे न अब भूख से रोयेंगे,
प्यार लोगो में अब बढ़ जायेगा।
नफ़रतो का सैलाव अब नहीं होगा,
अब हर कोई चैन की साँस लेगा।
जाति और धर्म का कोई बँटवारा ना होगा,
शरहदों पर भी हर तरफ भाईचारा होगा।
एक ब्राह्मण ने कहा की यह साल अच्छा होगा,
उसने सपनो में जो देखा वो सच्चा होगा।
उसके सपनो का भारत जगमगायेगा,
फिर से देश का हर शख्श ख़ुशी मनाएगा।
✍️ -अखिलेश द्विवेदी
Follow
Friends, If you like the post, Comment below and do share your response. Thanks for reading 😃
Very good
ReplyDelete