Skip to main content

एक दिन मैं भी फौजी कहलाऊंगा | Ek Din Mai Bhi Fauji Kahelaunga | By Akhilesh Dwivedi | Think Tank Akhil

mai-bhii-phaujii-khlaauungaa

मैं भी फौजी कहलाऊंगा


यह उस वर्दी की चमक है,
या उन कदमों की धमक है।
यह चांद-तारों की बात है,
या फिर कंधों के सितारों की चमक है।
एक दिन इनको खुद से जोड़ जाऊंगा,
एक दिन मैं भी फौजी कहलाऊंगा।

वतन की आन-बान-शान के लिए,
मैं मौत से भी लड़ जाऊंगा।
वो दिन भी मैें देखूंगा,
जब दो मां का बेटा कहलाऊंगा।
मेरी अंतिम सांसो से सबको एकजुट कर जाऊंगा,
एक दिन मैं भी फौजी कहलाऊंगा।

वो गाड़ी वो घर, वो फौजियों का शहर
ना दिन की कोई चिंता, ना रात की कोई फिकर।
सीने पर हिंदुस्तान का मान लिए,
हाथों में तिरंगा, देश की शान लिए।
मैं हर बार विजय परचम लहराऊंगा,
एक दिन मैं भी फौजी कहलाऊंगा।

वो एक दिन घर से दूर मेरा जाना होगा,
बटुए में छिपा यादों का खजाना होगा।
मां की दुआओ का एक प्यारा चमन होगा,
मेरे ऊपर तिरंगे का कफ़न होगा।
उस दिन सबकी आंखो से मै ओझल हो जाऊंगा,
एक दिन मैं भी फौजी कहलाऊंगा।


✍️ -अखिलेश द्विवेदी

Follow

Friends, If you like the post, comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

Comments

  1. So close to heart of every defence aspirant ��

    ReplyDelete

Post a Comment

Visitors

Popular posts from this blog

हर किसी ने मुझे अपने हिसाब से तोला | Har Kisi Ne Mujhe Apne Hisab Se Tola | Think Tank AKhil

हर किसी ने मुझे अपने हिसाब से तोला जिसे जो मिला हर किसी ने कुछ बोला, मैं अच्छा बुरा समझ ना सका  जिससे जितना हो सका सबने अपना मुँह खोला। खुद को बदलने की कोशिशें मैंने तमाम की वक़्त ने जैसे चाहा उस तरह से बदला, लोग आते रहे, मुझको आजमाते रहे जिसने जैसा चाहा, मैं उस तरह से मिला। सुना है आईना झूठ नहीं बोला करता मुझसे मिलकर उसने भी लोगो में ज़हर घोला, मैं चलता रहा मेरे मुकाम की तरफ कामयाबी से पहले नाकामी ने सर चढ़कर बोला मैं शुक्रगुजार हूँ हर किसी का जिस किसी ने जो किया और जो जो बोला, उनके शब्द मेरे लिए थे सच्चे मैंने खुद को खुद ही उनके लिए बदला। हर किसी ने मुझे अपने हिसाब से तोला। ✍️ -अखिलेश द्विवेदी Follow Friends, If you like the post, comment below and do share your response. Thanks for reading 😃

SSB Funny Story/Confession- SSB Interview-Think Tank Akhil

SSB Funny Story/Confession Memories always give a pleasant smile and a slight glance of past, that how much have one enjoyed one’s life. SSB gave an experience of meeting new people in life from various places and mended me a lot. One of those moments I met with an amazing guy as it seems like whether he is mentally disturbed or truly in love. He used to talk about a lady that gave her a lot of things to learn and achieve in life, he said that was his best learning from that lady what he learnt out of class. Everyone was sharing their experience about their girlfriend. There was a guy named Rahul, seriously outstanding he was carrying his GF’s first letter with him and the place he kept that letter no one can find even cannot guess. He made very small hole in his belt and kept it there, and said it has been 4 years since he is carrying that letter and the best part that girl has left him 2 years ago. Salute to his love Rahul was one of the most amazing lovers I have ...

चैन से सोना चाहता हूं- Chain se Sona Chahta hoon | By Akhilesh Dwivedi | Think Tank Akhil

सोना चाहता हूं यह दरवाज़े पर कोई पहरा लगा दो  खुद में खोना चाहता हूं मैं। बंद कर दो सारी खिड़कियां मेरे घर की की अब मैं चैन से सोना चाहता हूं। उसकी ज़रूरत मुझे अभी बहुत है अब उससे दूर होना चाहता हूं। अब कोई दिया रोशन ना करना अंधेरे में खोना चाहता हूं मैं। कुछ नए गम दे जा इन सूखी आंखों को मैं फिर से पलकें भिगोना चाहता हूं। था जिस पतवार का सहारा उसे तोड़ दिया अब यह दरिया सुखाना चाहता हूं। ✍  अखिलेश द्विवेदी Friends, If you like the post, comment below and do share your response. Thanks for reading 😃